चंदौली में एक साथ मिले एक दर्जन कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप, फिर भी यह है राहत की बात.....
अभी जितने भी संक्रमित मिले सब प्रवासी, जिले से एक भी संक्रमित ना होना राहत की बात
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद में मंगलवार की शाम होते-होते कोरोना केे एक साथ एक दर्जन केस सामने आये। एक साथ आये बड़ी संख्या में नये केसों ने जिला प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें खींच गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि जितने भी संक्रमित मिले है, सब प्रवासी बताये जा रहे है। जिसमें 2 महिलाएं व 10 पुरूष शामिल है। इसमें 7 महाराष्ट्र, 2 गुजरात, 2 दिल्ली व एक हरियाणा से जनपद आये हुए थे।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल के अनुसार कोविड जांच हेतु जनपद से लिये गये नमूनों में मंगलवार की देर शाम 12 लोगों का रिर्पाेट पॉजीटिव प्राप्त हुआ है। जिसमें बरहनी ब्लाक के तेन्दुहान, सैयदराजा, रामपुर-कन्दवां, शहाबगंज ब्लाक के भोड़सर, नियामताबाद के लोहरा-सहजौर, सकलडीहा ब्लाक के-घरचित व चन्दौली ब्लाक के-कॉटा, श्रीकण्ठपुर-बबुरी के रहने वाले है। जिला प्रशासन इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
बताया कि इसके अलावा जिले के एक संक्रमित युवक की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जो गौरी, ब्लाक-नियामताबाद, का रहने वाला है। उक्त युवक को डिस्चार्ज कर होम क्वारिंटीन रहने की सलाह दी गयी। इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 62 केस हो गये। जिनमें एक्टीव केस की संख्या 35 व 26 व्यक्ति स्वस्थ्य हो के घर जा चुके है। जबकि एक की मौत हो गई है।