चंदौली में एक ही गांव के 14 लोगों को सियार ने हमला कर किया घायल, दहशत का माहौल



जनसंदेश न्यूज़
धानापु/चंदौली। शनिवार की रात्रि सियार के हमले से एक ही गांव के 14 लोग घायल हो गये। सियार के हमले से लोगों के अंदर दहशत का माहौल बना रहा। सभी उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र धानापुर ले जाया गया। 
थाना क्षेत्र के दीया गांव में शनिवार की रात्रि सियार ने सोते समय लगभग 14 लोगों को अपना निशाना बनाया। रात के अंधेरे में सियार के हमले से पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। सियार ने जिन लोगों को निशाना बनाया। उसमें जयराम यादव (65), कृपाशंकर पाण्डेय (70), शिवमूरत पाण्डेय (75), कालिका यादव (55), राहुल यादव (12), कंज्यू यादव (35), रीना (25), अनुसा कुमारी (8), चेतन यादव (20), दुलारे यादव (50), सुवचन यादव (45), रामनगीना (55), रुस्तम (20),  मोहन यादव (12), और खुशी (7) घायल हो गये। सभी को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र धानापुर ले जाया गया और उन्हें इंजेक्शन लगवाया गया। सियार के हमले से गांव में दहशत का माहौल है। 
इस सम्बंध में पूछे जाने पर सीएससी अधीक्षक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि दीया गांव के 14 लोगों को सियार काटने पर लोग अस्पताल आये थे, सभी को इंजेक्शन लगाने के उपरांत दवा देकर घर भेज दिया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा