चंदौली के सुपर कॉप शैलेश सिंह बने डिप्टी एसपी, राष्ट्रपति-सीएम के हाथों हुए हैं सम्मानित, गौरवान्वित हुए जनपदवासी



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। खाकी वर्दी जब ईमानदारी व जुनून से लबालब भरी हो तो उसे धारण करने वाले का व्यक्तित्व ओज से परिपूर्ण होता है। ऐसी ही एक प्रतिमूर्ति जिले का गौरव बढ़ा रही है। जी हां! बात हो रही है जनपद मुख्यालय से सटे कटसिला निवासी शैलेश सिंह की, जो पुलिस महकमे के स्पेशल टास्क फोर्स को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इन्होंने अपनी बहादुरी व ईमानदारी के बूते गैलंट्री अवार्ड समेत दर्जनों पुरस्कार अर्जित किया। अब उन्हें पदोन्नति देकर यूपी सरकार ने पुलिस उपाधीक्षक बनाया है। 
कटसिला निवासी शैलेश सिंह ने 2001 में पुलिस महकमे को ज्वांइन करने के बाद स्पेशल टास्क फोर्स से जुड़ गए। इस दौरान उन्होंने अपनी दक्षता, बहादुरी और ईमानदारी के एक मजबूत मिश्रण के बूते कई बड़े आपराधिक मामलों से पर्दा उठाने में अहम भूमिका निभायी। जल्द ही महकमा भी उनके कामकाज की शैली से भलीभांति वाकिफ हो गया और इनकी गिनती उन पुलिस अफसरों में की जाने लगी, जो विषम हालात को संभालने के विशेषज्ञ थे। उनके काम ने उन्हें 2011 में इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत किया। साथ ही पुरस्कारों की एक लम्बी फेरहिस्त भी उनके साथ जुड़ गयी। 
उन्हें यूपी के पुलिस महानिदेशक द्वारा उन्हें उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा डीजीपी द्वारा शैलेश सिंह को उनकी वीरता के लिए शौर्य पुरस्कार भी प्रदान किया गया। अवार्डों का सिलसिला यही नहीं थमा और यूपी के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने भी उन्हें शौर्य पुरस्कार से नवाजा और अगली कड़ी में महामहिम राष्ट्रपति ने उन्हें वीरता के सर्वाेच्च पुरस्कार गैलंट्री अवार्ड से सम्मानित किया। उनकी उपलब्धियों से न सिर्फ इनका परिवार गौरवान्वित हुआ, बल्कि समूचे जनपद ने इसे अपने सम्मान के रूप में देखा। इस बीच जब हाल ही में सरकार ने इंस्पेक्टर से पदोन्नत कर डिप्टी एसपी बनाया तो जनपदवासियों की खुशियों को चार-चांद लग गया। इस उपलब्धि को उनके करीबियों ने हंसी-खुशी भरे माहौल में मनाया और उनकी पीठ थपथपाई।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार