चंदौली जिला अस्‍पताल में आपरेशन के ठीक पहले मरीज की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजीटिव, चिकित्सालय में मची अफरा-तफरी, हुए क्वांरटाइन


मरीज का आपरेशन रोक किया गया क्वांरटाइन

जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद के कमलापति त्रिपाठी चिकित्सालय में आपरेशन थियेटर में जाने से पहले ट्रू नेट मशीन से हुई जांच में एक मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही हडकंच मच गया। इसकी सूचना जैसे ही जिला चिकित्सालय के मेडिकल स्टाफ को लगी पूरे चिकित्सालय परिसर में खलबली मच गई। 
सूचना के मुताबिक बीते 17 जून को दिलदारनगर गाज़ीपुर के एक मरीज को जिला चिकित्सालय में हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा भर्ती किया गया था। हाथ में फैक्चर होने से सोमवार को उसका ऑपरेशन किया जाना निश्चित था। शासन द्वारा निर्धारित निर्देशा के तहत ऑपरेशन के पहले मरीज का नमूना परीक्षण जिला चिकित्सालय में मौजूद ट्रू नेट मशीन से कराया गया, जहा प्रारंभिक जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य महकमा में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मरीज की सर्जरी रोक कर उसे क्वॉरेंटाइन करने की व्यवस्था की गई। वहीं उसके सैंपल को जांच हेतु वाराणसी भेज दिया गया।  
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया मरीज के अंदर वायरस की पुष्टि हुई है। यह किस तरह का वायरस है और कितना सक्रिय है इसकी पुष्टि होना बाकी है, जिसका परीक्षण बीएचयू में कराया जाएगा। वहां से पुष्टि के बाद ही कन्फर्म हो पायेगा। 
खास बात यह है कि पॉजीटिव आया मरीज 17 जून से ही भर्ती है। इस दौरान मेडिकल स्टाप व वार्ड में भर्ती मरीजों सहित कई लोग अम्पर्क में आये होंगे। अब अगर उसकी अंतिम रिपोर्ट पॉजीटिव आती है तो बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मियों पर भी खतरा मंडरा रहा है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार