चकिया में नवागत एबीएसए ने संभाला कार्यभार, शिक्षकों ने किया आश्वस्त, नवाचार से फैलायेंगे प्रकाशपुंज



जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। खंड शिक्षाधिकारी चन्द्रशेखर यादव का स्थानांतरण नौगढ़ होने के पश्चात् चकिया के नवागत बीएसएस प्रकाश चन्द्र यादव ने गुरूवार को बीआरसी केन्द्र पहुंच कर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। जहां उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के समस्त पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया। पदाधिकारियों ने नवागत एबीएसए का माल्यार्पण करते हुए उन्हें नये कार्यक्षेत्र में पद ग्रहण करने की बधाई दी।
इस अवसर पर शिक्षक नेता अजय गुप्ता ने कहा कि आपके कुशल संरक्षण में चकिया क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षक शिक्षा की गुणवत्ता में  गतिशीलता लाते हुए बच्चों के अंदर ज्ञान के प्रकाशपुंज को विकसित करने का कार्य करेंगे। वहीं कोविड-19 के कारण प्रभावित शिक्षा व्यवस्था नवाचार के माध्यम से एक बार फिर संचालित होगी, जिसमें सभी शिक्षकों की सहभागिता रहेगी। 



कहा कि निश्चित रूप से शिक्षकों व आपके बीच स्थापित समन्वय से शिक्षक समाज की सभी समस्याओं को दूर करने का कार्य किया जायेगा। हम लोग आपको आश्वस्त करना चाहेंगे कि हम अपने कार्यों के प्रति पूरी तरह से ईमानदार होंगे।
इस अवसर पर स्वागत करने वालो में अजय गुप्ता, इमरान अली, विवेक सिंह, राजेश यादव, अनिल यादव, रीता पांडे, कैलाश प्रसाद, वीरेंद्र, मोहन सिंह, विमल सिंह, ममता मिश्रा, ज्योति प्रकाश, गुप्तेश्वर सिंह, अभय सिंह, कमलेश सिंह, नरेंद्र यादव, महेंद्र मौर्य, गंगाधर, गोपाल, जितेंद्र तिवारी, कुंवर कलाधर, राधेश्याम सोनकर व अन्य शिक्षक गण मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार