चकिया में महिलाओं के बीच का विवाद लिया हिंसक रूप, खूब चले ईट-पत्थर, एक की मौत, एक गंभीर



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। कोतवाली के चकिया गांव में महिलाओं के बीच आपसी विवाद ने हिंसक रूप से लिया। देखते ही देखते दो पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई। दोनों तरफ से चले ईट पत्थर में एक महिला सहित दो लोग जख्मी हो गये। जिन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जहां एक की मौत हो गई। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकमदा दर्ज किया है। 
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के चकिया ग्राम में शनिवार की रात महिलाओं के झगड़े को लेकर  पट्टीदारों के विवाद बढ़ गया। बात मारपीट तक पहुच गई। इस बीच  जमकर चले ईंट पत्थर से 55 वर्षीय राजू बियार और 50 वर्षीय मुन्नी देवी गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। इस दौरान इलाज के दौरान राजू बियार की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।  
कोतवाली क्षेत्र के मधुपुर चकिया ग्राम में बीते शनिवार को दो पट्टीदारों के महिलाओं में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसे ग्रामीणों ने समझा बुझाकर शांत करा दिया। रविवार को पुनः पट्टीदार के पुरुषों में मारपीट हो गई। जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। दोनों तरफ से जमकर ईट-पत्थर चलने लगे। जिसमें राजू बियार (55) और मुन्नी देवी (50) गम्भीर रूप से घायल हो गई। 
आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान राजू ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही मौके पर सदर कोतवाली पुलिस पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के पुत्र शेरू बियार के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।  कोतवाल गोपाल गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार चारों को जेल भेज दिया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार