चकिया के पिपरियां में मिला कोरोना पॉजीटिव, गुरूवार को ही दिल्ली से आया था वापस



जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। विकासखंड के पिपरिया गांव में गुरुवार की सायं दिल्ली से लौट कर आए 30 वर्षीय एक युवक के कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद गांव में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। जिला प्रशासन के निर्देश पर मेडिकल टीम पिपरिया गांव पहुंच गई है। पिपरिया पहुंचे सीओ जगत राम कन्नौजिया और कोतवाल रहमतुल्लाह खां ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कड़ाई से करने के निर्देश दिए।
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सुजीत कुमार ने बताया कि वैशाली सेक्टर 5 गाजियाबाद से कार से लौटा था। युवक बीते 14 जून को जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में अपनी ब्लड सैंपलिंग कराई थी। उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम द्वारा पॉजीटिव युवक को एंबुलेंस की मदद से पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल वाराणसी में भर्ती कराया जाएगा। वहीं परिवार के अन्य चार सदस्यों की ब्लड सैंपलिंग कराई जाएगी।
सीओ जगत राम कन्नौजिया ने बताया कि गांव को हॉटस्पॉट घोषित कराने के साथ ही गांव के सभी प्रमुख मार्गों पर बैरिकेटिंग कराने के साथ ही आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार