चार अर्न्तजनपदीय बाइक चोर चढ़े हत्थे, हथियार व बाइक बरामद, हल्‍की मुठभेड़ में ही घिरे सारे बदमाश


जनसंदेश न्यूज़ 
दुल्लहपुर/गाजीपुर। पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने रविवार को जलालाबाद मार्ग से दो मोटरसाइकिल पर चार अंतर्जनपदीय लुटेरे को पकड़ने में सफलता हासिल की है। इस दौरान पांच लूट की बाइक बरामद भी हुआ। इनके खिलाफ जनपद सहित मऊ में दर्जनों लूट के मुकदमे दर्ज है। 
जलालाबाद परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद चौक पर शनिवार की देर रात एसओजी प्रभारी श्याम जी यादव तथा थानाध्यक्ष जितेंद बहादुर सिंह अपराधियों की धर पकड़ को लेकर चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच जखनियां से अमारी होते हुए जलालाबाद मार्ग से दो मोटरसाइकिल पर चार संदिग्ध लोगों को रुकने का इशारा किया। लेकिन वे जलालाबाद से मरदह मार्ग की ओर भागने लगे। 
पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए लुटेरो का पीछा करते हुए मियना गांव के पास रामबली चौहान इंटर कॉलेज के पास हल्की मुठभेड़ में चारों को धर दबोचा।  सख्ती से पूछताछ में अपना नाम जय हिंद यादव उर्फ आदित्य निवासी अलीपुर मदरा थाना भुड़कुड़ा, नीरज यादव निवासी रामबन, भुड़कुड़ा, गुलाब यादव निवासी अलीपुर मदरा, भुड़कुड़ा व बिलाल अहमद निवासी घुरहा बंधा कोडरी थाना मरदह बताया। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर पांच लूट की बाइक को बरामद किया। इसके अलावा जय हिंद यादव के पास से एक तमंचा दो कारतूस बरामद हुआ। 
लुटेरों ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना मऊ जिले के थाना कोपागंज निवासी चंद्रप्रकाश उर्फ सीपी यादव दूसरा साथी राजू यादव उर्फ बिहारी निवासी राम सिंहपुर टावर के पास, थाना भुड़कुड़ा का रहने वाला है। भुड़कुड़ा सीओ राजीव द्विवेदी ने बताया कि यह अंतर्जनपदीय लुटेरे हैं, जिनके खिलाफ गाजीपुर मऊ जनपद में दर्जनों मुकदमे लूट के दर्ज है। बरामद बाइक में तीन गाजीपुर कोतवाली थाना क्षेत्र से लूट में हुई थी, जबकि एक भुड़कुड़ा से गायब हुई थी। इसके अलावा गिरोह के सरगनाओं को सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पूरे गिरोह की शीघ्र गिरफ्तारी होगी। पुलिस टीम में उप निरीक्षक शैलेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल रंजीत सिंह, आशुतोष पटेल, विनय कुमार, संदीप पांडेय, राजेश कुमार आदि लोग मौजूद थे। 


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार