बूढ़नपुर के इस गांव में मिला कोरोना संक्रमित, भय के मारे घरों में दुबके लोग



जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र में टंडवा खानपुर गांव में शनिवार को कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। पॉजीटिव मरीज मिलने की सूचना लगते ही गांव के लोग घरों में दुबक गये। वहीं स्थानीय प्रशासन सम्पर्क में आये लोगों को क्वांरटाइन सेंटर भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई। 
सूचना के मुताबिक थाना क्षेत्र के टंडवा खानपुर निवासी एक व्यक्ति 13 दिन पहले दिल्ली से लौटा था। जहां सांस लेने में परेशानी और दिक्कतों को देखते हुए प्रशासन उनको बीते 9 को क्वांरटाइन सेंटर भेजते हुए उनका सैंपल जांच हेतु भेज दिया। शनिवार को आई उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव है। जिसकी सूचना लगते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया।  
उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर दिनेश मिश्रा ने बताया कि ग्राम प्रधान तथा अन्य लोगों से बात करने पर पता चला कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति जब से गांव आए थे। वह गांव में बने पंचायत भवन में क्वांरटाइन थे। उनका संपर्क किसी से भी नहीं हुआ था। ऐसी स्थिति में गांव को कन्टेन्टमेंट जोन में नहीं रखा जाएगा। गांव में बने पंचायत भवन व कोरोना मरीज के घर को पूरी तरीके से सैनिटाइज करवा दिया गया है। लोगांे से सावधानी बरतने की अपील भी की जा रही।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार