बिस्तर पर खून से लथपथ पत्नी का शव और गांव में पति भी मिला मृत, उलझी गुत्थी को सुलझाने में जुटी पुलिस


शाहगंज थाने के राजपुर गांव का मामला, जांच में जुट पुलिस

जनसंदेश न्यूज
सोनभद्र/घोरावल। शाहगंज थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में पति-पत्नी का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पत्नी की लाश उसके घर में बिस्तर पर लहूलुहान अवस्था में मिली। शुक्रवार की रात कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर उसकी हत्या की गई थी, जबकि पति का शव शनिवार की सुबह घर से पांच सौ मीटर दूर एक पुलिया के पास संदिग्ध स्थिति में मिला। मृतक की बहू ने ससुर पर अपनी सास की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
बताया गया कि राजपुर गांव निवासी रामबरन का बड़ा बेटा सुनील अपनी पत्नी को लेकर ससुराल गया हुआ है। छोटा बेटा अजय भी ओबरा में काम करता है, वह भी घर पर नहीं था। शुक्रवार की रात घर में केवल 58 वर्षीय रामबरन, उसकी 55 वर्षीय पत्नी गीता और गर्भवती छोटी बहू सविता ही थे। सविता द्वारा पुलिस को दिए गए बयान के मुताबिक वह रात में सास-ससुर के साथ कुछ देर टीवी देखने के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। 
भोर में नींद खुलने के बाद वह सास गीता को जगाने गयी तो वह अपने बिस्तर पर लहूलुहान अवस्था में मृत पड़ी थी। उसकी गर्दन को कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या कर दी गई थी। कुल्हाड़ी भी शव के पास ही पड़ी थी और घर में ससुर नहीं थे। यह देख वह शोर मचाने लगी। शोर सुनकर गांव के लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने पुलिस को सूचना दे दिया। पुलिस के पहुंचने पर रामबरन पर ही हत्या के बाद फरार होने का शक हुआ। बहू ने पुलिस को इस आशय की तहरीर भी दे दी, किन्तु सुबह ग्रामीणों ने गांव के बाहर शिवाला बाग के समीप एक पुलिया के पास रामबरन का शव जमीन पर पड़ा देखा तो हत्या की गुत्थी उलझ गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने खुद स्थिति का निरीक्षण किया। 
थानाध्यक्ष भुनेश्वर पांडेय के मुताबिक सही तथ्य तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन, प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि रामबरन ने ही अपनी पत्नी गीता की हत्या की और इसके बाद आत्महत्या कर लिया। एसओ के मुताबिक परिजनों और ग्रामीणों से मिली सूचना के अनुसार रामबरन का व्यवहार अपनी पत्नी के साथ ठीक नहीं था। प्रायः वह पत्नी के साथ विवाद और मारपीट करता रहता था। वह पिछले पांच-छह सालों से कैंसर का मरीज भी था, इसके बावजूद वह गांजा-शराब आदि का सेवन करता था। रात में भी उसने गीता के साथ विवाद किया था। 
एसओ के मुताबिक अब तक की जांच से लग रहा है कि पत्नी से और बात बढ़ने पर कुल्हाड़ी से उसकी हत्या कर गांव के बाहर जाकर गमछे से गला कसकर खुदकुशी कर लिया। इस मामले में मृतका की बहू सविता ने अपनी सास की हत्या के लिए तहरीर दी थी। बाद में सविता के पति अजय उर्फ अनिल ने पिता की मौत पर पुलिस को तहरीर दी है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा