बिहार में लालू की पार्टी को एक ही दिन में दो बड़े झटके, एक तरफ पांच एमएलसी ने पाला बदला तो दूसरी तरफ.....

पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने अपने पद से दिया इस्तीफा



जनसंदेश न्यूज़
बिहार। राज्य में विधानसभा चुनाव की आहटें तेज हो गई है। प्रमुख पार्टियों ने चुनाव को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी है। इसके साथ ही पार्टी छोड़ने-पकड़ने का खेल भी शुरू हो गया। जिसमें फिलहाल लालू यादव (Lalu Yadav) के राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को तगड़ा झटका लगा है। मंगलवार को राजद को एक ही दिन में दो बड़े झटके लगे। एक तरफ जहां पार्टी के पांच एमएलसी (MLC) के पाला बदल कर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की पार्टी में शामिल हो गये। उसके कुछ ही देर बाद राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों की माने तो वें रामा सिंह को राजद में शामिल किए जाने को लेकर नाराज हैं। फिलहाल रघुवंश प्रसाद पटना एम्स में भर्ती हैं वह, कोरोना से संक्रमित हैं।



आपको बता दें कि मंगलवार कीसुबह ही राजद के पांच विधान पार्षद दिलीप राय, राधा चरण सेठ, संजय प्रसाद, कमरे आलम और रणविजय सिंह जेडीयू में शामिल हो गए हैं। जदयू की सचेतक रीना यादव के पत्र के आलोक में विधान परिषद ने राजद से आए जदयू के सभी सदस्यों को मान्यता दे दी। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार