भूमि विवाद में चली गोली, एक की मौत, मची अफरा-तफरी



जनसंदेश न्यूज़
गभिरन/जौनपुर। खुटहन थाना अंतर्गत बड़सरा गांव में मंगलवार की सुबह भूमि विवाद में गोली चल जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। गोलीबारी में घायल एक अधेड़ बुरी तरह से जख्मी हो गया। उपचार के दरम्यान मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुची पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
गांव निवासी श्याम नारायण तिवारी का पड़ोसी से काफी लम्बे अरसे से भूमि विवाद चला आ रहा था। मंगलवार की सुबह उनके पुत्र राजेश तिवारी व पड़ोसी के बीच उसी भूमि के लिए विवाद शुरू हो गया। मामला बढ़ा तो पड़ोसी की तरफ से चली गोली सीधे राजेश तिवारी (52) के सीने को छलनी कर दिया। जिससे वहां भगदड़ मच गयी। आनन-फानन में परिजन उन्हें लेकर बदलापुर स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां चिकित्सकों ने गम्भीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दरम्यान मौत हो गई।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार