भू माफियाओं पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, बुलडोजर लगाकर हटवाया अतिक्रमण


जनसंदेश न्यूज 
गाजीपुर। जिला प्रशासन ने भूमि माफियाओं के खिलाफ अवैध तरीके से जमीनों पर कब्जा करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को एसडीएम सदर प्रभाष कुमार अपने लाव-लश्कर के साथ बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण को खाली करवाया। अंधऊ स्थित एयरपोर्ट की जमीन पर दबंग ठेकेदारों ने अपना हॉट मिक्स प्लांट लगाकर कारोबार करते थे। सरकारी जमीन का बड़ी तादात में अतिक्रमण काफी समय से किया हुआ था। 
इसकी जानकारी होते ही प्रशासन ने इन भू-माफिया व ठेकेदारो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को बुलडोजर लगवाकर एयरपोर्ट से सटे जमीन पर अतिक्रमण के स्थान को खाली करवा दिया। एसडीएम सदर ने बताया कि राहुल राय, राहुल सिंह व शैलेंद्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जमीन खाली करने में हुए खर्च का भी वसूली की जायेगी।  
जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है। एक तरफ बाहुबली मुख्तार अंसारी के खिलाफ पुलिस प्रशासन पूरे एक्शन में है तो दूसरी तरफ भू-माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन कानूनी कार्रवाई कर रहा है। अतिक्रमण अभियान में क्षेत्राधिकारी सदर, कोतवाल धनंजय मिश्रा और तहसीलदार मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार