भतीजों ने सगे चाचा को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, भूमि को लेकर चल रहा था विवाद


पुलिस ने नामजद तीन लोग को किया गिरफ्तार, दो फरार

जनसंदेश न्यूज 
सादात/गाजीपुर। थाना क्षेत्र स्थित मौधियां ग्राम सभा में जमीनी विवाद को लेकर  भतीजों ने सगे चाचा को पीटकर मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने पांच के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में भी ले लिया है, जबकि दो की तलाश में लगी हुई है।  
मौधियां गांव निवासी बलिराम राम (70) गुरुवार की सुबह अपने खेत की मेड़बंदी करने में लगे थे। जिसका पट्टीदारो ने विरोध किया और मेड़बंदी करने से मना किया। लेकिर इस दौरान वाद-विवाद इतना बढ़ गया कि अपने सगे चाचा बलिराम को भतीजों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। परिजनों ने उन्हें उपचार के लिए सैदपुर सामुदायिक केन्द्र में भर्ती कराया, जहां शुक्रवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 
आक्रोशित परिजन और ग्रामीण वृद्ध का शव लेकर सीधे थाने पहुंचे। मृतक के पुत्र शैलेन्द्र राम जो कि पेशे से माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक हैं, उन्होंने तहरीर देकर साधु राम, संजय, रामअवध, रामकुंवर और मोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।  एसओ सुधीर त्रिपाठी ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तीन लोग साधु, रामअवध और संजय को गिरफ्तार कर लिया  है। बताया कि दो नामजद की गिरफ्तारी के दबिश दी जा रही है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार