भैंस को चारा डालने गई युवती के साथ दबंगों ने की अश्लील हरकत, बुरी तरह से किया घायल
पीड़िता के परिवार का दबंगों के साथ चल रहा है जमीनी विवाद
जनसंदेश न्यूज़
हंडिया/प्रयागराज। थाना क्षेत्र के बरौत चौकी अंतर्गत आने वाले सदरेपुर गांव में भैंस को चारा डालने गई युवती के साथ दबंगों द्वारा अश्लील हरकत की। जिसका विरोध करने पर दबंगों ने उसके साथ मारपीट की। गंभीर रूप से जख्मी युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सदरेपुर गांव निवासी जंग बहादुर यादव पुत्र दौलत राम यादव का आरोप है कि गांव के ही बृजलाल पुत्र झुरु राम से उनका जमीनी विवाद के कारण पुरानी रंजिश है। 16 जून दिन मंगलवार को शाम जब उनकी पुत्री अपने गाय-भैंस को चारा डालने गई थी। इसी बीच गांव के ही दबंग बृजलाल, शिवलाल, अमन कुमार आशीष कुमार व अवनीश कुमार ने मिलकर उनकी बेटी को बुरी नियत के साथ अश्लीलता करते हुए दबोच लिया। जब उनकी बेटी ने विरोध किया तो दबंगो ने उनकी पुत्री पर घातक प्रहार कर दिया। जिससे उनकी बेटी अचेत होकर गिर गई। सूचना पर पहुंचे घर वालों ने किशोरी को अचेत अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।