भाई की मौत वाले दिन बहन ने की प्रेमी के साथ रचाई शादी, अवैध संबंधों के कारण नाराज था भाई
चार दिन बीते किसी नतीजे पर नहीं पहुंची पूरामुफ्ती पुलिस
जनसंदेश न्यूज़।
कौशांबी/प्रयागराज।कौशांबी पूरा मुफ्ती थाना क्षेत्र के उजिहनी खालसा गांव में एक अजीब मामला सामने आया है। जहां एक बहन अपने भाई के मौत वाले दिन ही अपने प्रेमी के साथ शादी रचा ली। यह वाकया पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर कोई बहन कैसे अपने भाई की मौत वाले दिन ही शादी रचा सकती है। दरअसल युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई। परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिये ही लाश को गंगा में प्रभावित कर दिया। जिसके बाद से ही चर्चाओं का बाजार गर्म है। वहीं इस मामले में पुलिस का ढुलमुल रवैया भी कई सवाल खड़े कर रहा है।
जानकारी के मुताबिक मृतक साहुल निषाद की बहन का गांव के ही सुनील नामक युवक से अवैध संबंध चल रहे थे। दोनों प्रेमी एक दूसरे के बाहों में आपत्तिजनक स्थित में भी देखे गए। दोनों के अवैध संबंधों में युवक बाधक बन रहा था। अब प्रेम संबंधों में बाधक साहुल की मौत की कहानी क्या है और बिना पोस्टमार्टम कराए युवक को नदी में प्रवाहित कर दिए जाने के पीछे क्या माजरा है यह बड़ी जांच का विषय है। मृतक साहुल की पांच बहने हैं, जिसमें उसकी एक बहन का गांव के एक युवक के साथ काफी दिनों से अवैध संबंध चल रहा था। जिसका साहुल द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा था। परिजनों का कहना है कि युवक ने आत्महत्या कर लिया। यह बात लोगों को हजम नही हो रही है, ग्रामीणों की माने तो प्रेम संबंध में बाधक भाई को रास्ते से हमेशा के लिए हटाया गया है। वही भाई की मौत पर जश्न मनाते हुए बहन ने प्रेमी के साथ उसी शादी कर ली है। जिससे युवक की मौत लोगांे को हजम नही हो रही है।