भदोही में बेकाबू हुआ कोरोना, आज फिर मिले 15 नये केस, संख्या पहुंची 73 



जनसंदेश न्यूज़
भदोही। जनपद में लगातार दूसरे दिन पंद्रह कोरोना पॉजी़टिव मरीजो के मिलने से अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक पॉजीटिव रिपोर्ट में महाराजा बलवन्त सिंह जिला अस्पताल ज्ञानपुर के एक्सरे टेक्नीशियन, दुर्गागंज थाना क्षेत्र के छनौरा में दो, सुरियावां विकास खण्ड के लालीपुर में एक, कुसौड़ा में एक, नागमलपुर से एक मृतक महिला की, डीघ विकास खण्ड के मांगापटटी गाँव में एक, भदोही के सर्राेई से एक, अभोली विकास खण्ड के हरदुआ में एक, भौथर गांव से एक, औराई के नटवा से एक, पुरुषोत्तम पुर से एक, उदयकरनपुर से एक, और ज्ञानपुर विकास खण्ड के भिखारीपुर में दो पॉज़िटिव मामला शनिवार को मिला हैं। 
जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर के स्वास्थ्य कर्मी को छोड़कर सभी लोग मुम्बई से आये हैं। 30 मई से एक जून तक सभी की सैम्पलिंग ली गयी थी। इससे पहले शुक्रवार को 13 पॉजिटिव मामले आने से दो दिन में 28 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह के मुताबिक जनपद में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 73 पहुंच गयी हैं। जिसमे 8 लोग स्वस्थ हो कर डिस्चार्ज कर दिए गए है। जबकि चार लोगों की रिपोर्ट मृत्यु होने के बाद पॉजिटिव आयी हैं।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो