भारतीय-चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प, अफसर सहित दो जवान सहित, मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत ने पांच चीनी सैनिक मार गिराये


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। भारत (India) और चीन (China) के बीच पिछले कई दिनों से चला रहा विवाद अब हिंसक रूप ले लिया है। दोनों के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को गलवन घाटी में हुए दोनों देशों के बीच झड़प में भारतीय सेना एक अफसर और दो सैनिक शहीद हो गये। हालांकि अभी दोनों सेनाओं के जनरल की तरफ से बातचीत कर तनाव को कम किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार भारतीय सेना ने इसकी जानकारी दी है। 
दूसरी तरफ भारतीय सैनिकों ने भी चीनी सेनाओं का मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसके पांच सैनिकों को मार गिराया है, और 11 चीनी सैनिक घायल हुए है। चीनी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स की रिपोर्टर द्वारा ट्वीट कर इसकी पुष्टि की है, उन्‍होंने इसका सोर्स बताते हुए चीन के न्‍यूज चैनल न्‍यूज लाइन आईएफई द्वारा ट्वीट समाचार को शेयर किया है। जिसमें बताया है कि पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुए झड़प में पांच चीनी सैनिक मारे गये है, वहीं 11 घायल हुए है। 



बता दें कि 1975 के बाद पहली बार दोनों सेनाओं की बीच इस तरह की झड़प हुई है जिसमें उनके सैनिक भी शहीद हुए है। दूसरी तरफ रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चीफ आफ डिफेंस स्टाफ जनरल विपिन राव व विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बैठक कर इस संबंध में चर्चा की है। बैठक में तीनों सेना प्रमुख भी शामिल रहे। रक्षा मंत्री ने पूर्वी लद्दाख के घटनाक्रमों का चर्चा की है।  


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा