भांजी की शादी के लिए रखा था नगदी और जेवर, चोरों ने सेंध लगाकर उड़ाया



जनसंदेश न्यूज़
कमालपुर/चन्दौली। धीना थाना क्षेत्र के रैथा गांव निवासी ऊदल यादव के घर में खिड़ी लगाने के लिए छोड़े गए स्थान पर रखें ईंट को हटाकर चोरों ने हजारों रूपये का गहना सहित 50 हजार रुपया नगदी पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी 5 बजे सुबह पशुओं को चारा डालने के लिए गया तो तो घर की खिड़की पर रखा ईट नीचे गिरा देख सकते में आया। अंदर जाकर देखा तो घर का सामान बिखरा था। 
उसने तत्काल अपने परिजनों को इसकी सूचना दी। खोजबीन के दौरान जहां घर से कुछ दूरी पर बिखरे हुए सामान और थोड़ी दूरी पर अटैची टूटी पड़ी थी। जिसमें रखे नगदी 50 हजार गायब थे। वहीं गांव के बाहर अगहर बीर बहुरिया नदी के पास बड़े बॉक्स को तोड़ उसमें से कीमती साड़ियां व गहने हजारों रुपये के कीमती जेवरात सोने की 2 अंगूठी 1 सिकड़ी 4 छागल 1 पैनी 1 मांटिका 1 करधनी सहित अन्य सामान भी चोर उठा ले गये थे।
सोमवार की सुबह पहुंची धीना पुलिस ने भुक्तभोगी ऊदल यादव से मामले की जानकारी ली। जहां पीड़ित ने बताया कि भांजी की शादी के लिए सारी तैयारियां किया गया था। देने के लिए परंतु चोरों ने सारे सामन चुरा लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार