भाजपा विधायक के गनर, चालक सहित पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव



जनसन्देश न्यूज़
भदोही। जनपद में इन दिनों कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। बुधवार को विधायक दीनानाथ भास्कर के गनर चालक सहित पांच नए मरीजों के बढ़ने से कोरोना से संक्रमितों की संख्या 123 पहुंच गयी।
बुधवार को आयी रिपोर्ट पांच में से चार मरीज औराई ब्लाक के थे। जिसमें त्रिलोकपुर गांव से 46 वर्षीय विधायक के गनर व 23 वर्षीय चालक व 50 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आ गयी। औराई विकास खण्ड के दलपतपुर गांव से 73 वर्षीय महिला की व भदोही के 28 वर्षीय युवक की रिपोर्ट धनात्मक प्राप्त हुई। 
सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने सभी पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि करते हुए बताया कि 19 जून को कुल 206 मरीजो का स्वैब जांच के लिए बीएचयू भेजा गया था। जिसमें पांच लोगो की रिपोर्ट धनात्मक रही। सभी पॉजिटिव रोगियों को एल 1 इकाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदोही भेजा जा रहा हैं। सीएमओ ने बताया कि अबतक जनपद में 4558 लोगों की सैम्पलिंग ली गयी थी। जिसमें 4116 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। बुधवार को 150 लोगों की सैम्पलिंग ली गयी। 442 लोगों की रिपोर्ट अभी पेंडिग है। बुधवार को भी 11 लोग डिस्चार्ज किये गये। अबतक 86 लोग स्वस्थ होकर अपने-अपने घर जा चुके हैं। पांच लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो चुकी है। जिसमें 3 लोगों की मृत्यु होने के बाद डेडबॉडी से सैम्पल लिया गया था। इस समय जनपद में 32 एक्टिंग केस हैं।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार

चकिया में देवर ने भाभी के लाखों के गहने और नगदी उड़ाये, आईपीएल में सट्टे व गलत आदतों में किया खर्च, एएसपी ने किया खुलासा