भाजपा नेता को गोली मारने वाले दो को पुलिस ने दबोचा, न्यायालय जाने के दौरान हुआ था हमला 



जनसंदेश न्यूज़
रसड़ा/बलिया। अधिवक्ता व भाजपा नेता को गोली मारने वाले दो बदमाशों को प्रभारी निरीक्षक सौरभ कुमार राय, उपनिरीक्षक दिनेश शर्मा, कांस्टेबल सुनील कुमार द्वारा शनिवार को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय कर दिया गया।
मुंडेरा गांव निवासी भाजपा नेता व अधिवक्ता त्रिलोकीनाथ सिंह अपने घर से 16 मार्च की सुबह उपजिलाधिकारी न्यायालय जाने वाले थे। अभी अखनपुरा कटहुरा गांव के मोड़ पर पहुंचे थे कि तीन युवक बाइक से आए और उनके ऊपर ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे। एक गोली उनके दाहिने हाथ में लग गई। मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सदल-बल थाना बांसडीह रोड सेमरी (छाता) गांव निवासी पंकज सिंह पुत्र स्व. लाल साहब सिंह, राजकुमार उर्फ बबलू सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो