बसपा नेता को दिनदहाड़े हमलवारों ने गोलियों से भूना, मौत, अफरा-तफरी
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के कानपुर में बदमाशों ने बसपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी। कानपुर के चकेरी में ताबड़तोड़ चली गोलियों की आवाज से हड़कंप मच गया। घटना के बाद बदमाशा फरार हो गये। आनन-फानन में बसपा नेता को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
बसपा नेता नरेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सेंगर शनिवार दोपहर जाजमऊ स्थित केडीए आशियाना कॉलोनी के पास अपनी कार से उतरकर किसी से फोनपर बात कर रहे थे। इसी बीच दो बाइक से चार युवक आये और ताबड़तोड़ फायरिंग झोंक दी।
आसपास का इलाजा सुनसान होने के कारण हमलवार भाग निकलें। खून से लथपथ पिंटू सेंगर जमीन पर पड़े तड़प रहे थे। लोगों ने तत्काल उनको हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से 11 खोखे और एक कारतूस बरामद किया। वहीं एसएसपी दिनेश कुमार प्रभु, एसपी पूर्वी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और छानबीन किया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों में हत्यारों की खोजबीन में जुटी हुई है।