बरसाती जल को लेकर आमने-सामने हुए दो पक्ष, जमकर चले लाठी-डंडे और ईट पत्थर, दर्जनभर घायल



जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। घूरपुर थाना क्षेत्र के हथिगन गांव में शुक्रवार की सुबह बरसाती पानी को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में लाठी डंडे ईंट पत्थर चलने लगे। जिसमें दोनों पक्षों से दर्जन भर लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। और दोनों पक्षों से कई आरोपितों को थाने उठा लाई। 
गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक हुई बारिश से हथिगन गांव के विश्वकर्मा बस्ती के रास्ते पानी भर गया। आरोप है कि कुशवाहा पक्ष के लोग ग्राम सभा के जमीन को अवैध कब्जा़ कर बरसाती पानी को रोक लिया। जिससे विश्वकर्मा पक्ष के लोगों ने जमा पानी को पूर्व के जैसे बहाने के लिए खोलना शुरू किया तो कुशवाहा पक्ष के लोग गाली गालौज करने लगे और लाठी डंडा व धारदार हथियार लेकर हमला बोल दिए। जिससे विश्वकर्मा पक्ष भी लाठी डंडा लेकर सामने आ गए और दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। 
कुशवाहा पक्ष भारी पड़े तो विश्वकर्मा पक्ष के लोग घरों में घुस अंदर से दरवाजा बंद कर लिए तो कुशवाहा पक्ष ने घर पर चढ़ ईंट पत्थर फेंक मारने लगे। जिसमें विश्वकर्मा पक्ष से महेश कुमार विश्वकर्मा 50, प्रदीप 28, अशोक 45, राज कुमार 24, राम लाल 52, श्याम बाबू 46, संजू 40, राजदेव 27, अजीत 28 व कुशवाहा पक्ष से अरविंद कुशवाहा 25, कन्हैया22, केजली 48, नैन 22, पुष्पराज 24 घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस सख्ती करते दोनों पक्षों से कई आरोपितों को थाने उठा लाई और घायलों को इलाज के लिए जसरा सीएचसी ले गई। और एक दर्जन से अधिक आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर चालान कर दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो