बनारस में प्रेमिका ने एक प्रेमी के साथ मिलकर की दूसरे प्रेमी की हत्या, शव को घर में ही दफनाया, सनसनीखेज पर्दाफाश


अवैध संबंध, कत्ल और दो गज जमीन के नीचे से निकली लाश 


कैंट पुलिस ने प्रेमिका को किया गिरफ्तार, कातिल प्रेमी फरार


दो फरवरी को ही हुई थी ज्ञानचंद्र की हत्या 



रवि प्रकाश सिंह 
वाराणसी। वो कयामत की रात थी। प्रेमी-प्रेमिका के रिश्ते में ‘वो’ जो आ गया था। आखिरकार हुआ वही, जिसका किसी को अंदाजा भी नहीं था। अवैध संबंध के धोखे में प्रेमिका ने अपने एक दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर ज्ञानचंद का कत्ल कर दिया। हत्यारों ने शव को शौचालय में दफना दिया। लेकिन, उसकी लाश को इंसाफ मिलना बाकी था। आखिरकार दो गज जमीन के नीचे पहुंची लाश को पुलिस ने गुरुवार को इंसाफ दिला दिया। प्रेमिका को कैंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। उसका कातिल प्रेमी फरार है।
लालपुर के शिव विहार कॉलोनी निवासी शीला ने अपने दूसरे प्रेमी की ना केवल हत्या की बल्कि उसके शव को तीन महीने तक लोगों से छुपाये भी रखा। घर में बने शौचालय में उसके शव को दफना दिया। मामला घटना के तीन महीने बाद तब प्रकाश में आया जब पहले प्रेमी ने किसी से ये बात बताई और ये बात  ज्ञानचंद्र के घरवालों तक पहुंची। ज्ञानचंद्र की हत्या दो फरवरी को ही कर दी गई थी। क्योंकि इसी दिन से वह लापता था। इस मामले में ज्ञानचंद्र का परिवार 12 फरवरी को संबन्धित चौकी पर मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने भी गुमशुदगी का रपट दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था। 



पुलिस की मानें तो शीला का संबंध ज्ञानचंद्र और ललित राजभर दोनों से था। दोनों को उसके यहां आना जाना था। ज्ञानचंद्र मोबिल मैकेनिक था उसका शीला के यहां आना जाना नागवार लगता था। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद होता था। इसी विवाद में शीला ने ललित संग मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। सुराग मिटाने के लिए शव को शौचालय के सेफ्टी टैंक में डाल दिया। गुरुवार को मामले की जानकारी जब ज्ञानचंद्र की भाभी उर्मिला को हुई तो वह शीला के घर पहुंची और शौचालय की खोदाई शुरू कराई। खुदाई में उसका नरकंकाल मिला। यह देख हड़कंप मच गया और लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नरकंकाल को कब्जे में लेकर आरोपी शीला को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार शीला की दो बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है। बेटा  हत्या के मामले में जेल में बंद है। वहीं इस मामले में दूसरा आरोपी ललित फरार बताया जा रहा है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो