बनारस में फूटा कोरोना बम, रविवार को एक ही परिवार के नौ सदस्यों सहित 28 नये संक्रमित मरीज 

ज्यादातर मामले मरीज के कांटेक्ट में आने से


रविवार को कोई भी मरीज नहीं हुआ डिस्चार्ज 



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोरोना संक्रमण के फैलते जाल में रविवार को शहर बनारस में सबसे ज्यादा मामले फंसते दिखे। रविवार को 425 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए, जिसमें 28 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। 
मरीजों में 25 वर्षीय पहले रोगी का संबंध शीतल नगर नटनियां दाई से है। यह मरीज नोएडा से 26 जून को वाराणसी आया था। 66 वर्षीय दूसरी महिला मरीज का का संबंध मकबूल आलम रोड खजुरी गोला से है। यह मरीज एक गृहिणी है। 28 वर्षीय तीसरे, 29 वर्षीय चौथे,19 वर्षीय पांचवे,16 वर्षीय छठे महिला मरीज,23 वर्षीय सातवें महिला,23 वर्षीय आठवें मरीज,24 वर्षीय नौवें मरीज,24 वर्षीय दसवें मरीज, एवं 44 वर्षीय 11 वें महिला मरीज का सम्बन्ध बडी पियरी से है। ये सभी पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं। 46 वर्षीय 12वें पुरुष मरीज कृष्णा अपार्टमेण्ट महमूरगंज से है। 
यह मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट की है। 60 वर्षीय 13वें पुरुष मरीज एवं 55 वर्षीया 14वीं महिला मरीज का सम्बन्ध महावीर विहार, भगवानपुर  सिगरा से है। यह मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट का है। 20 वर्षीय 15 वें पुरुष मरीज का सम्बन्ध गोपालगंज औसानगंज से है। यह मरीज भी पूर्व में पॉजिटव आये मरीज के कांटैक्ट का है। 52 वर्षीय 16वें  मरीज,21 वर्षीय 17वें मरीज26 वर्षीय 18वें महिला मरीज,दो वर्षीय 19वें मरीज एवं 21 वर्षीय 20वें महिला मरीज राजमंदिर लिचवा गली थाना कोतवाली से है। ये मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के पारिवारिक सदस्य हैं। 
48 वर्षीय 21वें महिला मरीज गोपालगंज अवसानगंज  शिवपुर से है। यह मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट की है। 19 वर्षीय 22वें महिला मरीज जेल शिवपुर से है। 20 वर्षीय 23वें मरीज हुकुलगंज से है। यह मरीज एक निजी चिकित्सालय में सफाई कर्मी है। 51 वर्षीय 24वें मरीज काशीपुरा से है। यह मरीज पूर्व में पॉजिटिव आये मरीज के कांटैक्ट का है। 46 वर्षीय 25वें मरीज गिलट बाजार से है। यह मरीज पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। 24 वर्षीय 26वें मरीज बीएचयू हास्पिटल से है। यह मरीज पेशे से चिकित्सक हैं। 30 वर्षीय 27वां मरीज एसएसपीजी हास्पिटल के पास केमिस्ट है। 42 वर्षीय 28वें पुरुष मरीज  भिटारी रोड गुलाब कुंज थाना मण्डुवाडीह से है। यह एक दुकान चलाता है। 
रविवार को किसी भी मरीज को डिस्चार्ज नहीं किया गया है। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 451 हो गई है। 274 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 160 है। जनपद में चार नए हाटस्पाट कृष्णा अपार्टमेण्ट महमूरगंज थाना खजुरी गोला मकबूल आलम रोड थाना कैण्ट शीतल नगर थाना शिवपुर तथा गिलट बाजार थाना शिवपुर बनेगा। इस प्रकार जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 215 हो गई है रविवार को हॉटस्पॉट लखरांव थाना भेलूपुर एवं गिरनाथीपुर थाना चौबेपुर ग्रीन जोन में आ चुके हैं। इस प्रकार 117 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में हैं। एक्टिव हॉटस्पॉट्स की संख्या 98 है जिसमें से 24 ऑरेंज जोन में एवं 74 रेड जोन में है। 


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार