बनारस में करोड़ों के घोटाले का खुलासा करने वाले उपनिदेशक पर एक्शन, डीडीसी मंडी रामनरेश सस्पेंड
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। शासन ने जनपद में करोड़ों के गोलमाल का खुलासा करने वाले मंडी उपनिदेशक (निर्माण) रामनरेश को निलंबित कर दिया है। महकमे के निदेशक जितेंद्र प्रताप सिंह ने यह गाज गिरायी है। कार्यों में अनियमितता बरते के आरोप में डीडीसी के विरुद्ध यह कार्रवाई की गयी है।
पहड़िया स्थित फल एवं सब्जी मंडी के विस्तारीकरण योजना के लिए सन 2016 में तत्कालीन सरकार ने करीब 20 करोड़ रुपये मंजूर किये थे। उस दौरान कार्य पूर्ण कराए बगैर करोड़ों रुपये का गोलमाल किया गया था। प्रकरण का खुलासा उपनिदेशक मंडी (निर्माण) रामनरेश ने ही किया था। 20 करोड़ रुपये की लागत से मंडी विस्तारीकरण कार्य इसी वर्ष बीते जनवरी माह तक नहीं हो सका था।