बलिया में योग दिवस पर फूटा कोरोना बम, एक ही परिवार के चार लोगों सहित 10 मिले संक्रमित
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जिले में रविवार को 10 नए कोरोना पॉजीटिव केस सामने आया हैं। जिले में कुल मरीजों की संख्या अब 80 हो गई है। जिले में अब तक कुल 70 पॉजीटिव केस थे। इसमें से 59 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। उन्हें होम क्वॉरंटीन रहने की सलाह दी गई है। रविवार को आई रिपोर्ट में एक ही परिवार के चार लोग पॉजीटिव पाए गए है। इसकी पुष्टि जिला सर्विलांस प्रभारी डॉ. के मिश्रा ने की।
बता दें कि जनपद के विकास खंड पंदह के पनिचा गांव में एक, विकासखंड दुबहर के जनाड़ी में दो, घघरौली में एक, बेरूरबारी ब्लाक के शिवपुर में एक, बासडीहरोड थाना क्षेत्र के नगर से सटे तीखमपुर (परिखरा मौजा) में एक ही परिवार के चार एवं शंकरपुर गांव में एक मरीज पॉजीटिव मिला है। परिखरा व शंकरपुर में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से हुआ है। जिन्हें स्वास्थ्य टीम एंबुलेंस से लेकर बसंतपुर एल वन अस्पताल में ले जाने की तैयारी में लगा हुआ है।