बलिया में एक ही दिन में मिले सबसे अधिक संक्रमित, 20 पॉजीटिव केस मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप



जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जनपद में रविवार को कोरोना के एक ही दिन में 20 नये संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। नये संक्रमित मिलने के बाद कोरोना संख्या की बढ़कर 90 हो गई। जिसमें 31 एक्टिव केस और 59 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। संक्रमित मरीजों की कांट्रेक्ट ट्रेसिंग के साथ उन्हें क्वांरटान रहने की सलाह दी। 
बता दें कि रविवार की सुबह जनपद के विकास खंड पंदह के पनिचा गांव में एक, विकासखंड दुबहर के जनाड़ी में दो, घघरौली में एक, बेरूरबारी ब्लाक के शिवपुर में एक, बासडीहरोड थाना क्षेत्र के नगर से सटे तीखमपुर (परिखरा मौजा) में एक ही परिवार के चार एवं शंकरपुर गांव में एक मरीज पॉजीटिव मिला है। परिखरा व शंकरपुर में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से हुआ है। जिन्हें स्वास्थ्य टीम एंबुलेंस से लेकर बसंतपुर एल वन अस्पताल में ले जाने की तैयारी में लगा हुआ है।
इसी बीच शाम को जब स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी की है, उसमें 10 पॉजिटिव केस और बढ़ गया है। इसके साथ ही आज 20 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आये हैं। इस तरह यहां संक्रमितों की संख्या अब 80 से बढ़ कर 90 हो गई है। इसमे से 59 स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। सभी संक्रमितों को बसंतपुर एल-1 अस्पताल में रखा गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार