बधाई हो! पतंजलि ने बनाई कोरोना की दवाई, 7 दिनों में 100 प्रतिशत मरीज रिकवर


जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। पूरे विश्व में कोहराम मचाये कोरोना वायरस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। योगगुरू बाबा रामदेव ने कोरोना की दवा बनाने का दावा किया है। पतंजलि द्वारा बनाये गये इस दवा से कोरोना मरीजों का एक सप्ताह के भीतर ठीक होने का दावा किया जा रहा है। बाबा रामदेव व बालकृष्ण ने मंगलवार को हरिद्वार में कोरोना की कोरोनिल दवा को लांच किया। बाबा रामदेव के मुताबिक इस दवा का क्लिनिकल कंट्रोल स्टडी व क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल भी किया गया है। 
इस दौरान बाबा रामदेव ने बताया कि कोरोनिल दवा के ट्रायल के लिए हमने दिल्ली से लेकर कई शहरों में क्लिनिकल कंट्रोल स्टडी किया। जिसमें 280 रोगियों को सम्मिलित किया गया। जिसके परिणाम स्वरूप 100 फीसदी मरीजों की रिकवरी हुई और एक भी मौत नहीं हुई। 
बताया कि 100 लोगों पर क्लिनिकल कंट्रोल ट्रायल की स्टडी की गई। 3 दिन के अंदर 69 फीसदी रोगी रिकवर हो गए, यानी पॉजिटिव से निगेटिव हो गए। वहीं  सात दिन के अंदर 100 फीसदी रोगी रिकवर हो गए। हमारी दवाई का सौ फीसदी रिकवरी रेट है और शून्य फीसदी डेथ रेट है।
बाबा रामदेव ने कहा कि इस दवाई को बनाने में सिर्फ देसी सामान का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें मुलैठी-काढ़ा समेत कई चीज़ों को डाला गया है। साथ ही गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, श्वासरि का भी इस्तेमाल किया गया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार