बारात में आई लड़कियों पर मनबढ़ों ने की छींटाकसी, जमकर मारपीट, दूल्हा और जीजा घायल 


विदाई कराने के बजाय दूल्हा पहुंचा थाने, बाराती पक्ष 10 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा 

जनसंदेश न्यूज़
सारनाथ। सिंहपुर गांव में रविवार को विदाई रस्म के दौरान गांव के कुछ युवकों ने छीटाकसी करने पर बाराती व घराती में जमकर मारपीट हुई। बाराती पक्ष के सात लोग चोटिल हुए। इस मामले में बाराती पक्ष ने घराती पक्ष के दस लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। 
तंरया पियरी थाना चौबेपुर से बारात सारनाथ के सिंहपुर गांव निवासी मिठाई लाल के घर बारात आयी थी। वैवाहिक समारोह संम्पन होने के बाद शाम सत बजे लड़की की बिदाई से पूर्व मड़वा में दूल्हा को गुड़ दही खिलाने की रस्म के दौरान गांव के ही कुछ मनबढ़ युवकों ने बारात में आई लड़कियों पर तंज कसरा शुरु कर दिया। इस बात का विरोध जब बारातियों ने किया तो मामला बढ़ गया जो मारपीट में बदल गई। मारपीट की घटना में वर समेत उसके दो जीजा और तीन सगे भाई घायल हुए है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया साथ ही दुल्हे समेत अन्य को थाने लायी। दूल्हे के जीजा अर्जुन ने लड़की पक्ष के 10 लोगो के खिलाफ स्थानीय थाने पर तहरीर दी ।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार