बालू साइट के समीप कनहर नदी में बहती मिली युवक की लाश, ग्रामीणों ने किया हंगामा, शव लेने में प्रशासन के फूले हाथ-पांव



जनसंदेश न्यूज़
विंढमगंज/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के कोरगी पीपरडिह बालू साइट के समीप कनहर नदी में शुक्रवार की अलसुबह एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गया। मृतक की पहचान दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के पीपरडीह गांव निवासी गोरख 35 वर्ष पुत्र मदन सिंह गोंड़ के रुप में की गई। घटना की सूचना मिलते ही दुद्धी सीओ संजय वर्मा, कोतवाल अशोक सिंह एवं विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह मयफोर्स मौके पर पहुँच गए। ग्रामीण किसी भी दशा में शव को उठाने देने को लेकर सहमत नहीं थे। 
इसी बीच घटना की खबर मिलते ही दुद्धी उपजिलाधिकारी सुशील कुमार यादव भी मौके पर पहुंच गए। उपजिलाधिकारी ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये सरकारी मुआवजा देने की बात कही और अपनी ओर से मृतक के अंतिम संस्कार के लिए तीस हजार रुपये देने का वादा किया। फिर भी ग्रामीण शव उठाने का विरोध करते रहे। परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए संबंधित ठेकेदार को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे थे। 



मृतक के पिता मदन सिंह गोंड़ का कहना था कि उसका बेटा (मृतक) बालू खदान में लदी ट्रकों पर बालू लेबलिंग का कार्य करता था। अपनी पत्नी व छोटे-छोटे तीन बच्चों के साथ साथ परिजनों का भी भरण पोषण करता था। बीती शाम लगभग 6 बजे वह घर पर बात किया था। देर रात घर आने की बात कहा था, परंतु आज सुबह मेरे पुत्र का शव कनहर नदी के बहते पानी में मृत अवस्था में मिला। बालू खनन साइट पर काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि गुरुवार को शाम 6 बजे मृतक को बालू खनन क्षेत्र में काम करते हुए देखा गया और सुबह होते ही उसके मौत की खबर हजम नहीं हो पा रही है। 
परिजनों द्वारा शव को उठाने से मना करने के बाद प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। बाद में क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो के घटना स्थल पर पहुंचने एवं ग्रामीणों को समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण शव उठाने को राजी हुए। विधायक ने मौके पर मौजूद सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व मृतक के परिजनों के बीच कहा कि जिलाधिकारी के निर्देश पर मृतक के शव का पोस्टमार्टम तीन चिकित्सकों की पैनल टीम के द्वारा किया जाएगा और इसकी विडियोग्राफी भी कराई जाएगी। सीओ संजय वर्मा ने कहा कि परिजनों के तहरीर मिलने पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। वहीं घटना के संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होने की बात कही। 
घटना से पूरे क्षेत्र में बालू खनन को लेकर आक्रोश व्याप्त है। आदिवासी मजदूर के बालू साइट पर लगातार दूसरी मौत की खबर सुनकर पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़, सपा जिला अध्यक्ष विजय यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य विंढमगंज जगदीश यादव, पीपरडिह ग्राम प्रधान श्रवण कुमार जायसवाल ने भी मौके पर पहुंचकर मजदूर की मौत का जायजा लिया। 
पूर्व मंत्री विजय सिंह गौड़ ने कहा कि इसके एक पखवारा पूर्व नगवा बालु साइट पर भी एक आदिवासी की मौत हुई थी। वहीं एक पखवारा बीतने के बाद कोरगी पीपरडिह बालु साइट पर पुनः एक आदिवासी मजदूर की मौत हम सभी आदिवासी समुदायों को हिला कर रख दिया है। इन बालू साइड पर हो रही मौत का सही जांच कराया जाना नितांत जरूरी है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार