बालू लदी टीपर छुड़ाने पहुंचे बीजेपी जिला मंत्री सहित चार के खिलाफ मुकदमा, मामले में पार्टी के अंदर ही गुटबाजी


बीजेपी जिलाध्यक्ष ने गुटबाजी से किया इनकार

जनसंदेश न्यूज
सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के पटवध गांव के पास बालू लदी टीपर छुड़ाने के मामले में भाजपा के जिला मंत्री शंभू नारायण सिंह, डाला मंडल इकाई के अध्यक्ष दीपक दुबे, उपाध्यक्ष बृजेश पांडेय समेत चार लोगों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज होने के बाद पार्टी नेताओं के बीच खेमेबंदी की चर्चा है। एक खेमा आरोपियों को बचाने के लिए पैरवी कर रहा है तो दूसरा कार्रवाई कराने में के लिए मशक्कत कर रह है। हालांकि बीजेपी जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने इस तरह की खबरों को निराधारा बताया है। उन्होंने कहा कि पार्टी पुरी तरह से एक है और बिना वजह किसी भी कार्यकर्ता का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बताते चलें कि गुर्मा रेंज के वन रक्षक कैलाश आर्य की तहरीर पर दो दिन पूर्व चोपन पुलिस ने बीजेपी जिला मंत्री शंभू नारायण सिंह, डाला मंडल इकाई के अध्यक्ष दीपक दुबे, उपाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय और पप्पू चेरो के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने अवैध खनन व एससीएसटी समेत आधा दर्जन संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इन लोगों पर अवैध परिवहन कर रही बालू लदे टीपर को छुड़ाने का प्रयास करने और वनकर्मी को धमकाने का आरोप है। 
सत्ता पक्ष के नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद जिले में भाजपा का एक गुट आरोपियों के खिलाफ साजिश के तहत मुकदमा दर्ज होने की बात कहते हुए बचाने के लिए पैरवी में जुटा है। वही दूसरा गुट अंदर ही अंदर पुलिस के कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई के लिए दबाव बना रहा है। 
इस सबंध में सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि पार्टी के लोगों को साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने कहा कि खनन, वन विभाग और पुलिस के अधिकारियों का सिंडिकेट जिले में बड़े पैमाने पर बालू व गिट्टी का अवैध खनन व परिवहन में करा रहा है। जानबूझ कर सत्ता पक्ष से जुडे़ लोगों को फंसा कर सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। गलत तरीके से पार्टी के लोगों पर केस दर्ज कराया गया है। कहा कि पुलिस, वन विभाग व खान विभाग की मिलीभगत से चोपन से लेकर जुगैल तक खुलआम सोन नदी में रेत का अवैध खनन हो रहा है। इसको रोकने के लिए विभाग कुछ नहीं कर रहा है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार