बाबतपुर स्टेशन के पास युवक का शव मिला, मचा हड़कंप
मौके से शराब की खाली शीशी, पानी की बोतल और बाइक मिली
पिंडरा। बाबतपुर एयरपोर्ट की बाउंड्री के पास मंगलवार की युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवाया। शव की स्थिति देख ऐसा प्रतित हो रहा था कि उसकी हत्या की गई है। हालांकि उसके शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले बावजूद इसके पुलिस जांच में जुट गई है। एसपी ग्रामीण मार्तंड प्रताप सिंह और सीओ पिंडरा अनिल राय भी पहुंचे घटना स्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
घटना स्थल से कुछ दूरी पर मृतक की बाइक खड़ी मिली। शराब की खाली शीशी और पानी का बोतल भी मिला। संभावना जताई जा रही है कि उसके साथ कोई और था जिसने शराब पी थी। हालांकि मामले की सही जानकारी पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। फूलपुर थाना क्षेत्र के मंगारी बाबतपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर एयरपोर्ट बाउंड्री के समीप मंगलवार को उस वक्त हुई जब सुबह टहलने निकले लोगों ने युवक को खेत में पड़ा देखा। पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी सनवर अली पहुंचे और चेक किया तो युवक की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पास ही खड़ी बाइक का कागजात के आधार पर शिनाख्त की। पता चला कि युवक चोबेपुर के मोलनापुर का संजय सरोज है। मामले से परिवार को अवगत कराने के साथ ही फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया।
युवक के परिजनों के अनुसार संजय सोमवार की सुबह अपनी चचेरी बहन जानकी देवी के घर बड़ागांव के निहालापुर गांव गया था। शाम को अपने बहनोई श्याम बहादुर सरोज से मुलाकात कर बाइक से घर लौट रहा था। माना जा रहा है कि इसी दौरान तबीयत खराब होने या हार्टअटैक आदि के कारण मौत हो गई।