अपहरण की सूचना पर कैंट पुलिस हकलान 

वाराणसी। कैन्ट थानान्तर्गत  एक निजी हॉस्पिटल के सामने से अपहरण की सूचना पर पहुंची कैंट पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। कै ंट थाना पुलिस को किसी ने मोबाइल पर ये सूचना दी कि यहां से किसी का अपहरण हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कैंट थाना प्रभारी राकेश सिंह तुरंत वहां पहुंचे। आसपास लगे सीसीटीवी जांच और स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरु की लेकिन इस तरह की कोई घटना सामने नहीं आयी। वहीं सूचना देने वाला का मोबाइल नंबर भी बंद बता रहा है। कैंट थाना प्रभारी की माने तो किसी ने गलत सूचना दी है। ऐसे में उसके खिलाफ कार्रवाई भी हो सकती है। 
-----------
पैसा मांगना युवक को पड़ा महंगा 
सेवापुरी। कपसेठी थाना के बरकी गांव में मंगलवार को एक व्यक्ति को इस लिए मारपीट दिया गया कि उसने उधारी का पैसा सामने वाले से मांगा।
जानकारी के अनुसार रंगनाथ पांडेय से गांव के कुछ लोगों ने उधारी का पैसा लिया था। इस बाबत जब उसने पैसा मांगा तो उसे लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया गया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार