अंत्योदय राशन कार्डों में फर्जीवाड़े की जांच शुरू, सत्यापन नहीं कराने पर होगी रिकवरी, फर्जी कार्डधारकों में हड़कंप

अपात्र व्यक्तियों पर सत्यापन नहीं कराने पर होगी रिकवरी

जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। अंत्योदय राशन कार्ड बनवा कर गलत तरीके खाद्यान्न लेने वाले कार्ड धारकों की जांच शुरू हो गई है। खाद्यायुक्त के आदेश पर जिला पूर्ति अधिकारी ने एक से चार यूनिट तक के राशन कार्डाे की सत्यापन कराने का आदेश दिया है। हालांकि अपात्र व्यक्तियों के राशनकार्ड सत्यापन नहीं कराने पर उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही के साथ रिकवरी होगी।
खाद्यायुक्त ने पूरे प्रदेश में अन्त्योदय अन्य योजना के राशन कार्डाे का परीक्षण कराया था। जिसमें पाया कि भारी संख्या में एक, दो, तीन तथा चार यूनिट के राशन कार्ड प्रचालित है। जबकि अन्त्योदय राशन कार्ड जितने यूनिट के हो उन पर 35 किग्रा खाद्यान्न अनुमन्य है जबकि पात्र गृहस्थी कार्डधारको को 35 किग्रा खाद्यान्न सात यूनिट पर देय है। इसलिए शासन ने आशंका जताया कि कुछ लोग परिवार की मुखिया माता के नाम एक यूनिट का अन्त्योदय राशन कार्ड बनवाकर परिवार के अन्य सदस्यों का पात्र गृहस्थी राशन कार्ड बनवाने का प्रयास कराते है। 
जिसकी उच्च स्तरीय समीक्षा में पाया गया कि अपात्र व्यक्तियों द्वारा भी अन्त्योदय कार्ड का लाभ लिया जा रहा है। जिलापूर्ति अधिकारी ने बताया कि सभी ग्राम पंचायत, नगर पंचायत में सूचना दिया गया है कि अपात्र अन्त्योदय कार्ड धारकों के 15 दिन के अन्दर राशनकार्ड संबधित विभाग को प्रस्तुत करना है। इसके लिए जिलाधिकारी के आदेश पर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि यह कार्य प्रमुखता के आधार पर करें।
जिलापूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेंदू ने बताया कि आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उन सभी अंत्योदय राशन कार्डों की जांच शुरू करा दी है जो एक यूनिट से चार यूनिट तक बने हैं। कार्ड धारक की पात्रता के साथ ही इस बात की भी जांच की जाएगी कि अंत्योदय के साथ उस घर में पात्र गृहस्थी योजना का भी कार्ड अलग से तो नहीं बना है। यदि ऐसा मिलता है तो कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार