अनियंत्रित होकर खाई में गिरी ट्रक, चालक और खलासी की दर्दनाक मौत
मारकुंडी घाटी के दूसरे मोड़ की घटना
जौनपुर से सीमेंट सीट लादकर बैढ़न जा रहा था ट्रक
जनसंदेश न्यूज
सोनभद्र। मारकुंडी घाटी में शनिवार को हुए ट्रक हादसे में चालक व खलासी की मौत हो गयी है। ट्रक सीमेंट की सीट लादकर चोपन की तरफ जा रहा था इसी दौरान मारकुंडी घटी के दूसरे मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा, जिससे लदे सीमेंट के सीट के नीचे दबने से चालक व खलासी की दर्दनाक मौत हो गयी।
बताया गया कि जौनपुर के सतहरिया से सीमेंट की सीट लाद कर ट्रक बैढन-मध्य प्रदेश के लिए चली थी। उक्त ट्रक शनिवार को जैसे ही चोपन थाना क्षेत्र के मारकुंडी घाटी के दूसरे मोड़ पर पहुंचा उतरते समय अनियंत्रित होकर खाई मंे जा गिरा। इस दुर्घटना में चालक व खलासी ट्रक में लदे सीमेंट के सीट के नीचे दब गये। यह घटना देख राहगीरों समेत पास के बस्ती मे हड़कंप मच गया।
सूचना पर पर पहुंचे चौकी प्रभारी गुरमा प्रमोद कुमार यादव ने ग्रामीणों के सहयोग से ट्रक के सीमेंट सीट के निचे दबे चालक अजहरुद्दीन 28 पुत्र कूतबूद्दीन निवासी ग्राम बड़होर थाना बभनी को तत्काल एम्बुलेंस मंगवाकर जिला चिकित्सालय भेज दिया। वही खलासी मिथून कुमार 18 पुत्र रूद्र प्रसाद निवासी बड़होर थाना बभनी के शव को दो घंटे के कड़ी मक्कत के बाद सीमेंट की सीट हटाकर बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। गंभीर रूप से जख्मी चालक अजहरुद्दीन की हालत नाजुक देखते हुए एम्बुलेंस से वाराणसी रेफर कर दिया गया किंतु रास्ते में उसकी मौत हो गयी। पुलिस दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए लिए भेज दिया।