अंधेरे के कारण कुएं में गिरा दिव्यांग बुर्जुग, मौत, परिजनों में मातम



जनसंदेश न्यूज़
भांवरकोल/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के मिर्जाबाद गांव में सत्तर वर्षीय दिव्यांग के कुएं में गिर जाने से मौत हो गई। दिव्यांग के मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर दिव्यांग के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। 
मिर्जाबाद गांव में बुधवार की रात्रि में कुंए में 70 वर्षीय वृद्ध हरिनारायण राम गिर गये। गुरूवार की सुबह परिजन आस-पास दिव्यांग को नहीं देखे तो आनन-फानन में खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन दिव्यांग का अता-पता नहीं चलने के बाद परिजनों को शक होने पर पास के कुएं के पास पहुंचे। तब कुएं में गिरे दिव्यांग को देख अवाक हो गए। कुंए में गिरे वृद्ध को ग्रामीणों के सहयोग से परिजनों ने बाहर निकाला। लेकिन वृद्ध तब तब दम तोड़ चुके थे। वृद्ध के मौत के बाद घर की महिलाएं रोने-बिलखने लगी। परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर जोगीवीर घाट पर वृद्ध के शव को अंतिम संस्कार कर दिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार