अनलॉक 1 केे बीच सोमवार को बनारस में आएंगे मुख्यमंत्री योगी!

- आला अफसरों ने मंडलीय अस्पताल का दो बार लिया जायजा


- कमिश्नर बोले, कर रहे सुधारात्मक निरीक्षण, दूर करा रहे खामी


- दिन में ही तमाम मातहतों को रख दिया गया था अलर्ट मोड पर



जनसंदेश न्यूज


वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को जनपद के दौरे पर आ सकते हैं। उनके आगमन की संभावनाओं को देखते हुए रविवार को पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी विभिन्न स्थलों का मौका-मुआयना करते रहे। उम्मीद जतायी जा रही है कि योगी सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का जायजा लेने के बाद मंडलायुक्त सभागार में कोरोना महामारी से निबटने के लिए की गयी तैयारियों समेत अबतक की प्रगति की समीक्षा बैठक करेंगे।


सूबे के मुख्यमंत्री योगी के आगमन की सूचना जिला प्रशासन को लखनऊ से रविवार को ही दिन में प्राप्त हो गयी थी। उनके वाराणसी दौरे के बारे में अपराह्न तक कोई आधिकारिक प्रोटोकाल जारी नहीं हुआ था लेकिन संबंधित स्टाफ को अलर्ट मोड पर रखा गया। चर्चा यह भी रही कि मुख्यमंत्री रविवार देर शाम तक वाराणसी अ सकते हैं। प्रदेश की राजधानी से प्राप्त सूचना के आधार पर अफसर अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में जुट गये। हालांकि अधिकारियों ने सीएम को आगमन के बारे में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कहा।



दोपहर को एडीएम और सीएमओ आदि ने कबीरचौरा स्थित मंडलीय चिकित्सालय का मुआयना किया। उसके बाद शाम को कमिश्नर दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा समेत अन्य अफसर मंडलीय असपातल पहुंचे। उन्होंने विभिन्न वार्डों समेत पर्ची कटने के स्थल आदि का निरीक्षण कर मातहतों को आवश्यक निर्देश दिये। पूछे जाने पर मंडलायुक्त श्री अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि अस्पतालों का सुधारात्मक निरीक्षण कर खामियों को दूर कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वाराणसी आगमन अभी तय नहीं है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो