अनलॉक 1 के बीच बनारस पहुंचे सीएम योगी, तूफानी दौरा जारी, विश्वनाथ मंदिर में करेंगे पूजन


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। अनलॉक 1 के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तूफानी दौरा जारी है। आज शाम 6.05 मिनट पर सीएम ने वाराणसी पहुंचे। जहां वें पुलिस लाइन के हेलीपैड से सीधे सर्किट हाउस पहुंचे, इसके बाद विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गयेे। मुख्यमंत्री यहां मंदिर में दर्शन पूजन करने के पश्चात् विश्वनाथ धाम कॉरिडोर का जायजा लेंगे। जिसके बाद कबीरचौरा हॉस्पिटल में कोविड-19 जांच मशीन का उद्घाटन करेंगे। वाराणसी में सीएम ने पार्टी पदाधिकारियों को प्रवासियों की सूची तैयार कर उन्हें विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। खबरों के मुताबिक मुख्यमंत्री करीब 5 घंटे बनारस में रहेंगे। सीएम करीब तीन घंटे लेट पहुुंचे।
इसके पहले सीएम गोरखपुर व आजमगढ़ में भी विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया। गोरखपुर में जहां वें अपने गुरू गोरखनाथ दर्शन पूजन किया, वहीं आजमगढ़ के पुलिस लाइन के नवीन गोष्ठी भवन में पार्टी पदाधिकारियों संग बैठक की। जहां से मुख्यमंत्री मंडलीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। वहां कोरोना टेस्टिंग मशीन का शुभारंभ किया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो