अज्ञात युवक का पेड़ से लटकता मिला शव, हत्या या आत्महत्या रहस्य गहराया


हत्या एवं आत्महत्या को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म

जनसंदेश न्यूज़
दुबहर/बलिया। थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर घाट पर स्थित जंगली काली माई स्थान पर मंगलवार को एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध रूप से पेड़ पर लटकता देखकर क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। कोतवाली व दुबहर थाना क्षेत्र के बार्डर पर श्रीरामपुर घाट पर स्थित जंगली काली माई के स्थान पर पेड़ पर एक युवक का शव लटकता देखकर लोगों ने इसकी सूचना दुबहर पुलिस को दी। 
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजीत सिंह मौके पर पहुंच गये। युवक लाल रंग के टी-शर्ट से पेड़ से झूल रहा था। पास में एक साइकिल गिरा पड़ा था। लोगों की माने तो उस युवक ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि वह हत्या है। किसी ने आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया है। लोगों ने बताया कि जो युवक पेड़ से लटका था, उसका पैर जमीन को छू रहा था। साथ ही जिस टी-शर्ट से फांसी से झूल रहा था वह गर्दन के चारों तरफ ना बांधकर केवल मुंह के पास लगा हुआ था। बहरहाल, हत्या और आत्महत्या को लेकर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो