अब शहाबगंज का यह गांव बना हॉटस्पाट, पति-पत्नी व बेटी मिली कोरोना संक्रमित


मुंबई से 21 जून को गांव आया था परिवार


गांव को पूरी तरह से किया गया सील


परिवार के संपर्क में आने वाले लोगों की होगी जांच

जनसंदेश न्यूज़
शहाबगंज/चंदौली। क्षेत्र के राममाड़ो गांव में मुंबई से आए पति-पत्नी व बेटी के कोरोना पॉज़िटिव मिलने की सूचना से जनपद के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंचकर कोरोना संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए वाराणसी ले गयी। क्षेत्र के लोग भले ही बेफिक्र होकर अपने काम धंधे में लग गए हैं, लेकिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
अब तक विकास क्षेत्र में दर्जन भर कोरोना पॉज़िटिव मिल चुके हैं। हालांकि गनीमत है कि आधा दर्जन के लगभग मरीज ठीक हो चुके हैं। लगातार मिल रहे मरीजों से क्षेत्र में दहशत व्याप्त है। क्रमशः 44-36 वर्षीय पति-पत्नी अपने 14 वर्षीय पुत्री के साथ 21 जून को मुंबई से ट्रेन द्वारा वाराणसी आए और इसके बाद ऑटो रिक्शा से मुग़लसराय पहुंचे जहां से निजी साधन से गाँव आए। इसके बाद 22 जून को चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में थर्मल स्क्रीनिंग कराकर तीनों होम क्वारन्टीन थे। सोमवार को तीनों की रिपोर्ट जब पाज़िटिव आया तो हड़कम्प मच गया।
कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद गांव में पहुंचे जिला पिछड़ा समाज कल्याण अधिकारी कन्हैया लाल यादव, थाना प्रभारी अवनीश कुमार राय व ग्राम विकास अधिकारी सन्दीप सोनकर की उपस्थिति में गांव में जाने वाले सभी मार्गों को सील करने का निर्देश दिया। साथ ही गांव के लोगों को घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया। अब गाँव में खाद्य सामानों की होम डिलीवरी की जाएगी। जिसके लिए दुकानदार चिन्हित किए गए हैं साथ ही सफाईकर्मी भी खाद्य सामग्री लोगों के घर पहुंचाने के लिए लगाए गए हैं। बाहरी लोगों के किसी भी कीमत पर गाँव में घुसने पर रोक है। परिवार के सम्पर्क में आए सभी लोगों को कोरन्टाईन सेंटर भेजा जाएगा। गांव को पूरी तरह से हॉटस्पॉट घोषित किया गया तथा गांव के सभी रास्तों को बॉस-बल्ली लगाकर बंद कर दिया गया है। वहीं सफाई कर्मियों द्वारा गांव को सेनेटाईज कराया जा रहा है। इस दौरान उपनिरीक्षक आनंद प्रजापति, कांस्टेबल बृजराज यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीरेंद्र सिंह, विजय साहू आदि उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार