आम तोड़ने पेड़ पर चढ़ा किशोर फिसलने से गिरा, हुई मौत



जनसंदेश न्यूज़
उपरदहां/प्रयागराज। हंडिया थाना अंतर्गत पुलिस चौकी इमामगंज क्षेत्र के बिठौली गांव में एक बच्चे का आम के पेड़ पर से फिसल कर गिर जाने से मौत हो गई। बताया जाता है कि बिठौली गांव निवासी छविनाथ बिंद का बेटा तरुण कुमार बिंद उम्र 12 वर्ष, बुधवार को गांव के बाग में आम तोड़ने के चक्कर में पेड़ पर चढ़ गया। वह पेड़ पर चढ़ने के दौरान ही उसका पैर फिसल जाने से वह जमीन पर गिर पड़ा और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर पिता छविनाथ मौके पर पहुंच गए और तत्काल गाड़ी बुला कर बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहे थे। वह जैसे ही बिठौली बाजार में पहुंचे ही थे कि इतने में बच्चे ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी परिवार के अन्य सदस्यों को हुई तो परिजनों में कोहराम मच गया। मां बहन व बड़े भाई का रो-रो कर बुरा हाल रहा। बताया जाता है कि मृतक तरुण चार भाई बहन में सबसे छोटा था। वह कक्षा 5 में पढ़ाई करता था। पिता छविनाथ गांव में ही मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता है। वही बेटे के मौत के बाद माता जमेबा देवी बार-बार बेहोश हो रही थी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार