आम की दुकान लगाने को लेकर हुआ विवाद, युवक की मारी गोली, हुई मौत



जनसंदेश न्यूज़
संजरपुर/आजमगढ़। निजामाबाद थाना क्षेत्र के खुदा दादपुर में आम की दुकान लगाने को लेकर आपसी विवाद में चली गोली में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल  हो गया। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गई। 
खुदादादपुर गांव निवासी आबिद पुत्र नुरुल हुदा उर्फ मुन्नू व अनस पुत्र तूफेल के बीच लखनऊ राजमार्ग पर सड़क किनारे आम की दुकान लगाने को लेकर 3 दिन पहले विवाद हुआ था। विवाद इस बात का था कि दोनों की दुकान सटकर लगती थी। एक पक्ष ने विरोध किया कि दुकान दूर लगाओ। इसी बात को लेकर 3 दिन पूर्व कहासुनी हुई थी। 
सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे आबिद ने अपने आम के दुकान पर भाई को बैठाकर घर चला गया। घर के ठीक सामने खडंजे पर आबिद और अनस के भाई असद में कहासुनी होने लगीै इतने में अनस आया आबिद के सीने में अवैध असलहे से गोली मार दियौ गोली लगने से आबिद गिर गया। आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में आबिद की मृत्यु हो गई। आबिद तीन भाई दो बहनों में दूसरे नंबर का था। घटना की जानकारी होते ही इंस्पेक्टर निजामाबाद अनवर अली, चौकी प्रभारी फरिहा अनुरूध सिंह, स्पेक्टर सरायमीर अनिल कुमार सिंह तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपियों की धरपकड़ करने लगे। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार