आलिया के किरादार से मैंने काफी कुछ सीखा-अनूषा मिश्रा



जनसंदेश न्यूज़
इंदौर। सोनी सब का शो तेरा क्या होगा आलिया में अनूषा मिश्रा आलोक हर्षद अरोड़ा और तारा के लव ट्रायंगल के साथ दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। शो में आलिया फिलहाल अपने पति आलोक हर्षद अरोड़ा को तारा से वापस पाने की कोशिश कर रही है, जिसमें दर्शकों के मनोरंजन के लिये काफी सारा ड्रामा और एंटरटेनमेन्ट है। यह शो अब एक साल पूरा करने वाला है और इस अवसर पर शो में आलिया का मुख्य किरदार निभा रहीं, अनूषा मिश्रा ने अपने अब तक के सफर के बारे में की। दरअसल ‘तेरा क्या होगा आलिया’ से ही उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था। 
आलिया जैसे चुलबुले किरदार से उन्हें क्या सीखने को मिला, इस बारे में अनूषा कहती हैं, आलिया और अनूषा काफी अलग हैं। सच कहूं तो मुझे ऐसा लगता है कि आलिया खुद मुसीबत अपने सिर ले लेती है। औरों के प्रति उसके मन में जो संवेदना है और हर किसी की वह जिस तरह से मदद करती है, यह बात उसे औरों से अलग बनाती है। ये कुछ ऐसी खूबियां हैं जो मुझे इस किरदार से सीखने का मौका मिला। आलिया के पास हर समस्या का हल है। अपने आत्मविश्वास और अंदाज से आखिरकार वह खुद ही परेशानियों से बाहर भी आ जाती है। तोए आलिया ने मुझे हालातों का सामना करना और आगे बढ़ते रहना सिखाया है। 
इस शो ने उनकी किस तरह मदद की है, इस बारे में बात करते हुए अनूषा कहती हैं, ‘लगभग 10 महीने का यह सफर काफी अच्छा रहा है। चूंकि, यह मेरा डेब्यू शो था, इसलिये मुझे काफी कुछ सीखने को मिला। मैंने जाना कि सेट पर किस तरह काम होता है। सबसे जरूरी बात कि जब बात दर्शकों की आती है तो एक शो को बनाने में क्या बातें मायने रखती हैंए यब सारी बातें मैंने सीखीं। फिजिकली भी यह कहानी थोड़ी मुश्किल है, क्योंकि इसमें काफी सारे ट्रैक फुटबॉल मैच और रेसलिंग मैच इर्द-गिर्द घूमते हैं, जिसमें मुझे काफी भागना-दौड़ना पड़ा और खुद थोड़े बहुत स्टंट भी करने पड़े। मैंने शूटिंग से जुड़ी काफी सारी तकनीकी बातें सीखीं और सबसे अहम बात किए मेरे काफी सारे दोस्त बन गये हैं। मैंने जिनके साथ काम किया, उन सबसे बहुत कुछ सीखा। तो, अब तक का यह सफर काफी मजेदार और खूबसूरत रहा है। मुझे इस बात का इंतजार है कि आगे और क्या कुछ आने वाला है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार