आखिरकार कोरोना से जंग हार गये पंकज, रात में अचानक बिगड़ी तबीयत और हो गई मौत, मौत का आंकड़ा हुआ पांच



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। कोरोना वैश्विक महामारी से जहां एक ओर पूरे विश्व जूझ रहा है। वही  जिले में गुरूवार को एक और कोरोना पॉजीटिव युवक की मौत हो गई। इस मौत के बाद जनपद में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई। 
कोरांव तहसील के रहने वाले पंकज चतुर्वेदी प्रयागराज शहर में रहकर कंपटीशन की तैयारी करते थे। प्रथम लॉकडाउन के दौरान पंकज चतुर्वेदी अपने घर कोराव चले गए। घरवालों के कहने के अनुसार किन्ही कारणों से लॉकडाउन खत्म होने के बाद लखनऊ गए थे। वहां से आने पर उनकी तबीयत बिगड़ गई। जांच कराया गया तो कोरोना पॉजिटिव पाए गए। प्रशासन ने कोटवा बनी क्वांरटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा था। गुरूवार की रात में अचानक  तबीयत बिगड़ गई। वहां से स्वरूप रानी अस्पताल कोरोना वायरस वार्ड में रखा गया। जहां गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। 
बात करें कोरोना मरीजों के संख्या के बारे में तो जिले में अब मरीजों की संख्या 134 हो गई है। जिसमें 96 मरीज इलाज के दौरान स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुकें हैं। मौजूदा समय में कोरोना पॉजिटिव के 33 केस एक्टिव हैं। यह जानकारी कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. रिषी सहाय ने दी है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार