आजमगढ़ में डिप्‍टी सीएमओ, उनकी पत्नी सहित आठ लोगों की रिपोर्ट आई पॉजीटिव, सीएमओ ऑफिस सील



जनसंदेश न्यूज़
आजमगढ़। लगातार बढ़ रहे कोरोना केसेस के कारण एक तरफ जहां जिला प्रशासन हलकान है। वहीं दूसरी तरफ जनपद के डिप्टी सीएमओ व उनकी पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आते हुए पूरे जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में सीएमओ कार्यालय को 24 घंटे के लिए सील कर उसे सेनेटाइज किया जा रहा है। डिप्टी सीएमओ कोविड सर्विलांस सेल के प्रभारी हैं। रविवार को सीएमओ, उनकी पत्नी सहित कुल आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। 
शहर के सिधारी मोहल्ले के पहले से संक्रमित एक परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं फूलपुर निवासी मेडिकल हाल के एक कर्मचारी की भी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। मिर्जापुर और लालगंज ब्लाक में भी एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आठ नए मामलों के साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ कर 227 हो गई है। इसमें 167 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। सात मरीजों की मौत हो चुकी है और 53 एक्टिव केस हैं। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार