69000 शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा: विस चुनाव लड़ चुके व्यक्ति सहित 8 गिरफ्तार, 2 लग्जरी कार और नगदी सहित महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद   



जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। 69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा (69000 teacher recruitment exam) में फर्जीवाड़ा मामले में यूपी एसटीएफ (UP STF) और प्रयागराज पुलिस की छापेमारी जारी है। मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना डॉ. केएल पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। अब तक 8 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस ने इनके पास से 2 लग्जरी कार सहित 22 लाख रुपए औऱ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किए हैं। यूपी के कई जिलों में फैले रैकेट से जुड़े लोगों की तलाश में एसटीएफ औऱ क्राइम ब्रांच की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। 
आपको बता दें कि प्रतापगढ़ निवासी राहुल सिंह की तरफ से प्रयागराज के सोरांव थाने में गुरुवार देर रात एफआईआर दर्ज कराई गई थी। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मुख्य सरगना सहित 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं।
7 से 10 लाख रुपए में लिया शिक्षक भर्ती पास कराने का ठेका
बता दें इससे पहले प्रयागराज में पुलिस ने एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से दो कार, लाखों रुपए और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद हुए। पुलिस के अनुसार प्रतापगढ़ निवासी राहुल सिंह से इन्होंने 26 मई को शिक्षक भर्ती में पास कराने के नाम पर रुपए लिए थे। 1 जून को रिजल्ट आने पर जब उसका नाम लिस्ट में नहीं था तो उसने इन सभी से संपर्क करना चाहा, लेकिन सभी के मोबाइल नंबर बंद बता रहे थे। 
जिसके बाद युवक को पता चला की यह एक गिरोह है, जो लोगों के साथ धोखाधड़ी औऱ फर्जीवाड़ा करता है। राहुल सिंह की तहरीर पर 8 लोगों के विरुद्ध सोरांव थाने में एफआईआर हुई थी। तहरीर के मुताबिक गिरोह के सदस्यों ने 20 और अभ्यर्थियों से परीक्षा में पास कराने के लिए पैसे लिए हैं। फिलहाल पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, तीन अन्य की तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक आरोपित 2017 में विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुका है। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार