युवती ने खुद को उतारा मौत के घाट, रस्सी के सहारे फांसी लगाकर की आत्महत्या


 

जनसंदेश न्यूज

मड़िहान/ मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपराव गांव में 18 वर्षीय युवती ने रस्सी के सहारे लटककर खुद को उतारा मौत के घाट उतार लिया। सूचना मिलते ही पटेहरा चौकी प्रभारी नवनीत चौरसिया दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गये। बताया जाता है कि पिपराव (गढ़वा) गांव निवासी 18 वर्षीय मधु पुत्री रामबली कोल के परिजन अपने सिंहवान गांव के घर पर गये थे कि मंगलवार दोपहर घर में सुनसान पाकर नाराज युवती घर के बड़ेर के सहारे गले में रस्सी डाकलर झूल गयी। वापस आई माँ ने देखा तो घर के सभी दरवाजे बन्द पड़े थे। माँ के बुलाने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो किसी तरह माँ घर के अन्दर पहुँची और देखी तो उसके कलेजे की टुकड़ा युवती गले में रस्सी फंसाकर खुद को मौत के घाट उतार चुकी थी। शोरगुल सुनकर अगल - बगल के लोग •ाी मौके पर पहुँच गये। घटना की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी। जानकारी होते ही चौकी प्रभारी नवनीत चौरसिया घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गये। हालांकि मौत का कारण अभी तक स्पस्ट नहीं हो पाया। युवती की माँ सुलेखा देवी का रो - रोकर बुरा हाल हो गया।

Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो