युवती के साथ रंगरेलियां मनाते रंगेहाथ पकड़े गये तीन युवक, हुआ कुछ ऐसा कि एक युवक के साथ हो गई युवती की शादी
जनसंदेश न्यूज
सुहवल/गाजीपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव में एक अजीब मामला सामने आया। जहां पड़ोस गांव के तीन युवक एक अन्य गांव की युवती के साथ एक कमरे रंगरेलियां मनाते रंगेहाथ पकड़ लिये गये। युवती के साथ युवकों को आपत्तिजनक अवस्था में पकड़ने के बाद आक्रोशित लोगों ने तीनों की जमकर पिटाई शुरू कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर थाने लाये। जहां चली लंबी पंचायत के बाद युवती के पिता द्वारा मुकदमे की धमकी से सहमे एक बाप ने अपने बेटे के साथ युवती की शादी कराने की सहमति प्रदान की। जिसके बाद संभ्रांत नागरिकों की उपस्थिति में गांव के ही एक मंदिर में उक्त युवक व युवती की शादी सम्पन्न हुई।
दरअसल माममा कुछ इस प्रकार था कि गांव के कमरे में पड़ोस के ही गांव के तीन युवक एक अन्य गांव की लड़की के साथ रंगरेलिया मना रहे थे। इसकी भनक किसी तरह गांव के लोगों को लग गई। मौके दर्जनों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने युवती तथा युवकों को आपत्तिजनक हालत में देखा तो आक्रोशित हो उठे और तीनों युवकों की जमकर पिटाई शुरू कर दी।
इधर सूचना लगते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई। जो किसी तरह तीनों युवकों को छुड़ाकर थाने लाई और युवकों तथा युवती के परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर दोनों पक्ष से परिजन पहुंच गये। जहां युवती का पिता तीनों युवकों में से किसी एक के साथ युवती की शादी कराने पर अड़ गया। लंबी समय तक चली पंचायत में जब कोई निष्कर्ष नही निकला तो युवती का पिता मुकदमा कराने की धमकी देने लगा।
जिससे सहमे एक युवक के पिता ने युवती के साथ अपने बेटे की शादी कराने की सहमति दी। जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में लिखा-पढ़ी के बाद गांव के ही एक मन्दिर पर पहुंचे दोनों पक्षों के लोगों एवं कुछ संम्भ्रांत लोगों की उपस्थित में युवक से युवती की शादी संम्पन्न हुई। इस घटनाक्रम की चर्चा पूरे क्षेत्र में होती रही।
इस मामले में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि दोनों के परिजनों के द्वारा कोई कार्रवाई न करने एवं शादी के लिए राजी होने के बाद आवश्यक लिखापढी के उपरांत सभी को छोड दिया गया, जहां बाद दोनों के परिजनों ने एक मन्दिर में शादी रचा ली।