युवाओं का ‘समर्पण’, जब चकिया के मुस्लिम इलाकों में ईदी लेकर पहुंचे युवा


210 परिवारों में सेवई इत्यादि देकर दी ईद की बधाई



जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। मन में सेवा और सत्कर्म की भावना के साथ समाज के लिए कुछ करने का समर्पण लेकर चकिया नगर के युवाओं की टीम शुक्रवार की दोपहर नगर व आसपास के मुस्लिम भाईयों के बीच पहुंची। समर्पण फाउण्डेशन के बैनर तले इन युवाओं ने 210 परिवारों को ईद की बधाई देते हुए सेवई, खजूर, चिप्स, रिफाइंड, चीनी, पंचमेवा इत्यादि भेंट की। 
सेवा और समर्पण के भाव से ओत-प्रोत इन युवाओं ने नगर के नई बस्ती, बीपी सिंह मोड़, चिल्ड्रेन पार्क सहित मंगरौर और दिरेहूं के मुस्लिम भाईयों के बीच पहुंच कर उनको ईदी भेंट की। इस मौके पर युवाओं का कहना है कि आज जब पूरे देश में संकट मंडरा रहा है तो हमारे मुस्लिम भाईयों ने देश हित में अपने ईद जैसे त्योहार को सादगी पूर्वक मनाने का निर्णय लिया है।  



भारत की सनातन परंपरा रही है कि जब एक भाई संकट में रहता है तो दूसरा भाई उसे सहारा देने का काम करता है। लॉकडाउन के कारण हमारे कई परिवारों के सामने आर्थिक समस्याएं भी खड़ी हो गई है। ऐसे में हमारा संकल्प है कि हम इनके ईद की मिठास फीकी ना होेने देंगे। 
इस मौके पर मनीष कुमार, अंकित कुमार, ईशान गुप्ता, सुनील गुप्ता, चंदन गुप्ता, आलोक गुप्ता, रोहित विश्वकर्मा, मुकेश जायसवाल, शुभम गुप्ता सहित अन्य युवा मौजूद रहे। इस मौके पर कैलाश जायसवाल व सदर मुश्ताक अहमद खान ने युवाओं की जमकर सराहना की।   



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार